शनिवार, 17 दिसंबर 2016

#TECH NEWS#मोबाइल स्क्रीन से स्क्रेच हटाने के 2 अमेज़िंग आईडिया सावधान! आप की निजी जानकारी पर कंपनी की नज़र, बचने के लिए आज ही मोबाइल की सेटिंग बदलै ! HOW TO MAKE GROUP CALLS ON TELEGRAM टेलीग्राम पर ग्रुप कॉल कैसे करे फॉलो करे ये स्टेप -

                       PRATIBHA KHOJ COMPETITION  
                                15-10-2023
TIME- 10:00 AM  
 (K.S. INTER COLLEGE) GOLA GOKRAN NATH
 प्रतियोगिता परिणाम 2023
15-OCT-2023 






          ADMISSTION OPEN 
                           (contact you FUTURE TECH  7499658213, 8090956538)







 मोबाइल स्क्रीन से स्क्रेच हटाने के २  अमेज़िंग आईडिया 
नया मोबाइल का यूज  करते करते मोबाइल की स्क्रीन पर स्क्रेच पड़ जाते है ! मोबाइल दिखने में भद्दा  दिखने लगता है !  यदि आप भी मोबाइल  स्क्रेच से  परेशान  है ! अपनाये ये 5 उपाय और पाए स्क्रेच से छुटकारा -
1 - गाड़ियों को चमकाने में प्रयोग होने वाले  वॉक्स पॉलिस को कॉटन से मोबाइल के कोने कोने तक घिसें ! सूखने के थोड़ी देर बाद साफ़ कॉटन से क्लीन कर ले ! इस तरह अपने मोबाइल को फिर से स्क्रेच फ्री बनाये !
2 - दूसरा आईडिया बेहद सरल है ! जिस टूथपेस्ट से अपना दांत चमकते हो उसी पेस्ट से अपने मोबाइल को भी चमका सकते हो ! कॉटन की सहायता से पेस्ट को  स्क्रीन पे लगा देते है !लेकिन स्पीकर से दुरी बनाये रखे ! थोड़ी देर बाद क्लीन कॉटन से पूरी स्क्रीन को साफ़  लेंगे ! और पाए चमचमाता  मोबाइल !


सावधान! आप की निजी जानकारी पर कंपनी की नज़र, बचने के लिए आज ही मोबाइल की सेटिंग बदली है!   
मोबाइल यूजर कई एप्लीकेशन डाउन लोड कर लेते है  एप्लीकेशन के जरिये मोबाइल के गतिविधियों पे नज़र रखता है!  और आवश्यकता पडने पे डेटा को चुरा लेता है 
कैसे जा रहे हैं कौन सी सी ऐप आपको नज़र रखता है:
 आपने कहा किन किन ऐप को परमिशन दे रखा है जानने   के लिए फ़ोन की सेटिंग फिर से निचे की और स्क्रॉल करे आपको यहाँ को-ऐप का विकल्प मिलेगा! यह पे टैप   कर दे! 
यहाँ पे पता चलेगा की ऐप को क्या परमिशन दे रखा है! परमिशन कैंसिल करने के लिए ' इस पे तान' करिए ! आप चाहते हैं कि उतानि परमिशन खुद कहते हैं कि कैंसिल कर रहे हैं!

सबसे आवश्यक सेटिंग करने के बाद आपके मोबाइल की जानकारी लीक नहीं होगी! 

  
  
 
     
 TELEGRAM APP विशेष - 
कैसे टेलीग्राम पर समूह कॉल करने के लिए 
 टेलीग्राम पर ग्रुप कॉल कैसे करेगा ये स्टेप -
टेलीग्राम पर ग्रुप कॉल करना बेहद आसान है! ग्रुप कॉलिंग के लिए टेलीग्राम का बीटा वर्जन का होना आवश्यक है!
अपने फोन में टेलीग्राम एक्सप्रेस ओपन!
कोई भी ग्रुप चाट विंडो पर होना चाहिए और इसका हेडर टेपेचर होना चाहिए! 
यहाँ आपको ग्रुप मेंबर्स और नोटिफिकेशन सेटिंग सहित ग्रुप से संबंधितधी डिटेल्स मिलेंगी!
टॉप राईट कार्नर में बने ३२.००० (...) पर टैप करे!
चैट वौइस् चैट ऑप्शन को सेलेक्ट करे!
यह आपको एक नई रस्सी अप विंडो पे उन मेंबर्स को सेलेक्ट करे जिन्हे आप ग्रुप कॉल में शामिल करना चाहते हैं!
-----------------------------
 
व्हाट्सएप पर बोल्ड, इटैलिक, स्टाइल के माध्यम से  कैसे likhe?
 
आज हर किसी का व्हाट्सअप एक पसंदीदा सोशल मीडिया ऐप बन गया है! दोस्तों से बातचीत, ग्रुप, न्यूज़, बिज़नेस आदि व्हाट्सएप्प लाइफ का हिस्सा हो गया है! व्हाट्सप्प मैसेज में कई जगह पर इटैलिक, बोल्ड सहित बहुत से स्टाइल में वर्ड्स देखकर आप के मन में ख्याल आया होगा की ये बनते कैसे हैं?
आज हम आप को batayenge वर्ड्स स्टाइल की ट्रिक्स के विषय में  -
 
वर्ड्स बोल्ड करने के लिए वर्ड्स के दोनों तरफ स्टार लगाए गए                                 * बोल्ड *  
 
वर्ड्स तिरछे (इटैलिक) करने के लिए दोनों पक्ष के तहत स्कैन किए गए -  _Italic_            
 
 वर्ड्स स्ट्रीक थ्रू करने के लिए दोनों ओर टिल्डे (~) लगाए   ~ स्ट्राइक थ्रू ~                            
 
 
 
  
 

 मोबाइल की फोटोट सर्च हिस्टरी देखना हो तो Fallow kare ये स्टेप -
कुछ लोग आप के   मोबाइल पे वेबसाइट सर्च कर के  उसकी सर्च हिस्टरी Delete कर देते  है! जिससे  आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल पे क्या  सर्च किया गया है  !  यदि आप  जानना चाहते हैं कि किसी ने आप  के मोबाइल पे क्या सर्च किया है और रसीट सर्च हिस्ट्री को जानने के लिए ये स्टेप फॉलो kare -   
१। सबसे  पहले गूगल क्रोम सर्च टैब ओपन करे 
शीर्ष राईट कार्नर के 3 डीओटीएस पर क्लिक करें!
२। सेटिंग ऑप्शन में जाकर   साइट सेटिंग पर क्लिक करना होगा!    
३। साइट  सेटिंग के लिए आल साइट पे क्लिक करें!


  
IMEI न ० क्या है? इसकी क्या उपयोगिता है? ये कैसे काम करता है? 
 IMEI = अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान 

 ये IMEI न ० ज्यादातर एक फ़ोन में एक ही होता है!
लेकिन ड्यूल सिम फ़ोन में 2  IMEI न ०होते हैं! प्रत्येक फोन का सिम के अनुसार सबकाIMEI न ० अलग -२ होता है! IMEI न ० का प्रमुख कार्य फ़ोन चोरी रोकना है!
कैसे Dekhe आपका फोन  IMEI न ०?
मोबाइल फोन का  IMEI न ० जानना बहुत सरल है! 
आप अपने Android फ़ोन का  IMEI न ० जानने के लिए # ०६ # डॉयल करे!
   
YouTube कितना पैसा देता है?
आज बात करते हैं, अपलोड वीडियो पर   YOUTUBE कितना पैसा देता है? 
 YouTube निश्चित राशि नहीं देती है बल्कि यदि आपका वीडियो उपयोगकर्ता फ्रेंडली है | तो उस वीडियो का पैसा ज्यादा मिलता है! जैसे आपका वीडियो एजुकेशन, फाइनेंस, फिटनेस, ब्यूटी, टेक्निकल, इंटरनेट जैसे सब्जेक्ट पर आधारित है, तो आपको ज्यादा पैसे मिलते है, इसके अतिरिक्त आपका वीडियो अमेरिका कनाडा यूनाइटेड यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित   देश में देखा गया तो उसका पैसा ज्यादा एनिमेशन एनिमेशन एनिमेशन एनिमेशन टैग मिल गया है!
इसके बजाय आपका वीडियो भारत, बं 0 देश, पाकिस्तान, नेपाल, श्री लंका, भूटान जैसे विकास शील देशो में देखा गया तो उसका पैसा कम मिलता है!    
उदाहरण के लिए विकास शील देशो में वीडियो के अधिक  व्यूज होने पर   10 0 क्लिक करें  पर  0 पर क्लिक करें तो 1 डॉलर (70 फॉर्मायै लगभग) विकसित देशो में वीडियो व्यूज के 1 0 0 पर क्लिक करें 25 डॉलर (1750 रुपए लगभग) ! 
 



 

   YouTube पर पैसे कमाने का  सही  तरीका  
जब से भारत में डेटा सस्ता हुआ है तो YouTube वीडियो बनाने की बाढ़ सी आ गई है! कई बार व्यूअर बढ़ने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है! सारा मुश्किल बेकार गया! 

आज हम YouTube से संबंधित जानकारी रखेंगे -
YouTube पैसा क्यों देता है?
   लोग ये सोच कर YouTube वीडियो बनाते हैं कि YouTube वीडियो के दृश्य बहुत हैं तो पैसा आने लगेगा! 
जब की सच्चई ये है की लाखो व्यूअर क्यों न हो YouTube आपको पैसा नहीं देने वाला!   
 बहुत से लोग ये मानते हैं कि YouTube के सब्सक्राइबर बहुत होंगे तब YouTube पैसे देने लगेगा! ये भी धारणा गलत है!
सत्य बात - YouTube चैनल में चल रहा विज्ञापन पर जब कोई दर्शक     क्लिक नहीं करता है! केवल उसके पैसे YouTube चैनल वाले को मिलते हैं! 
जब तक YouTube YouTube पर आने वाले विज्ञापन पर क्लिक नहीं होगा तब तक पैसे नहीं मिलेंगे! यदि व्यूअर विज्ञापन पूरा देख लेता है! तब भी पैसा YouTube चैनल वाले को मिल जाता है! 
ज्यादा व्यूज, ज्यादा सब्सक्राइब विज्ञापन पाने में सहायक होते हैं 
 -
-------------------------------------------------------------- -
 

शनिवार, 17 सितंबर 2016

HOME

FREE COMPUTER EDUCATION FRANCHISE & ADMISSION OPEN


*Best Course For Better Life* 

CCC गारंटीड पास करें  - 100 % PAAS 






--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



onlinefuturetech@gmail.comFree Computer Education Franchise

  Regd. by  Govt. Institute- FUTURE TECH & KALYAN BHAVA SANSTHAN ,


अपना कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोले -फ्री रजिस्टेशन 

भारत सरकार मान्यता प्राप्त

Free Computer Education Franchise
 (reg. by government )

 Registered computer center in 5 mints 

call now- 07499658213
email- onlinefuturetech@gmail.com Franchise



Welcome To Professional Computer Institute
Future tech institute is one of the premier Training Institutes which has grown immensely from a humble beginning to an established brand in providing quality education. He had been engaged in imparting technical and Vocational education including computer, retail, banking, management, garment making, beauty making education and other allied activities in the field of computers since 2005 in the name of fti rs pura. . It provide a wide spectrum of unique Information Technology solutions and services to a clientele of premier organizations in the government. Professional computer institute has been conceived with the ambitious objectives of developing professional expertise and skilled manpower.

Vision
To work for the common man to avail best quality technical education. To build a state-of-the art global computer training infrastructure with a wide range of network spread across the region channel partners.

Mission
A training organization that will empower young to acquire best opportunities to join modern work force. Contribute in the development of the nation through quality education technology. Services and Courses Offered.




NIELIT CCC , O level, Syllabus 2019 Questions & Answer


1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) वॉन न्यूमेन
  • (B) जे एस किल्बी
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
  • (A) ATARIS
  • (B) ENIAC
  • (C) TANDY
  • (D) NOVELLA

3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
  • (A) 1949
  • (B) 1951
  • (C) 1946
  • (D) 1947

4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
  • (A) 1977
  • (B) 2000
  • (C) 1955
  • (D) 1960

5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
  • (A) गणना करनेवाला
  • (B) संगणक
  • (C) हिसाब लगानेवाला
  • (D) परिगणक

6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
  • (A) 5 दिसम्बर
  • (B) 14 दिसम्बर
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 2 दिसम्बर

7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
  • (A) Google
  • (B) Yahoo
  • (C) Baidu
  • (D) Wolfram Alpha

9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
  • (A) माऊस
  • (B) की-बोर्ड
  • (C) स्कैनर
  • (D) इनमें से सभी

10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB

12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB
13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से

14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
  • (A) higher text transfer protocol
  • (B) higher transfer tex protocol
  • (C) hybrid text transfer protocol
  • (D) hyper text transfer protocol

15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
  • (A) बेसिक
  • (B) जावा
  • (C) लोगो
  • (D) पायलट

16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • (C) वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.

17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
  • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
  • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
  • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
  • (D) कोडांतरण से मशीन तक

18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
  • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
  • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
  • (A) बबल मेमोरीज
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) सी डी–रोम
  • (D) कोर मेमोरीज

20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
  • (A) माइक्रो
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) आउटपुट
  • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक

  • 21. CPU के ALU में होते हैं ?
  • (A) RAM स्पेस
  • (B) रजिस्टर
  • (C) बाइट स्पेस
  • (D) इनमें से सभी
22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) डिस्क यूनिट
  • (B) मोडम
  • (C) ALU
  • (D) कंट्रोल यूनिट
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
  • (A) प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर

24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
  • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना

28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) मेमोरी
  • (C) CPU
  • (D) RAM
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
  • (A) प्रोसैसिंग
  • (B) अंडरस्टैंडिंग
  • (C) इंप्यूटिंग
  • (D) आउटपुटिंग
31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
  • (A) इनटेल
  • (B) विशेष कार्य कार्ड
  • (C) RAM
  • (D) CPU

32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) माइक्रोचिप
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) सभी कथन सत्य है

33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) डाटा
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) सी पी यू द्वारा
  • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • (D) पेरिफेरल्स द्वारा

35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
  • (A) आउटपुट
  • (B) प्रोसेस
  • (C) इनपुट
  • (D) सभी

36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी
37. कंप्यूटर की क्षमता है ?
  • (A) निम्न
  • (B) उच्च
  • (C) सीमित
  • (D) असीमित

38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य

39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत
40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 41. E.D.P क्या है ?
    • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
    • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
    • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
    • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

    42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
    • (A) डेटा को
    • (B) संख्याओं को
    • (C) एकत्रित डेटा को
    • (D) ये सभी

    43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
    • (A) चिन्ह को
    • (B) संख्या को
    • (C) दी गई सूचनाओं को
    • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

    44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
    • (A) मेमोरी
    • (B) स्टोरेज
    • (C) सी पी यू
    • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
    45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
    • (A) एल्गोरिथ्म
    • (B) इनपुट
    • (C) आउटपुट
    • (D) कैलक्युलेशन्स

    46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
    • (A) गणना कार्य करना
    • (B) डेटा का संग्रह
    • (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
    • (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

    47. ATM क्या होता हैं ?
    • (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
    • (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
    • (C) बैंकों की शाखाएँ
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
    • (A) इनपुट
    • (B) डेटा
    • (C) नंबर
    • (D) सभी कथन सत्य है

    49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
    • (A) कंप्यूटर
    • (B) केस
    • (C) प्रोसेसर
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    50. प्रथम गणना यंत्र है ?
    • (A) कैलकुलेटर
    • (B) डिफरेंस इंजन
    • (C) अबैकस
    • (D) घड़ी
51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
  • (A) बैंक
  • (B) शेयर बाजार
  • (C) खेल
  • (D) पुस्तक प्रकाशन

52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) ब्लेज पास्कल
  • (C) हावर्ड आइकन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
  • (A) जैक्वार्ड
  • (B) पावरस
  • (C) पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) जैक्वार्ड
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) ब्लेज पास्कल

55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) लैपटॉप
  • (C) पर्सनल कंप्यूटर
  • (D) नोट बुक

56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
  • (A) डिजिटल कंप्यूटर
  • (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
  • (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
  • (D) एनालॉग कंप्यूटर

57. CRAY क्या है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (C) मिनी कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
  • (A) 1981
  • (B) 1980
  • (C) 1976
  • (D) 1995

60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) अशोक
  • (D) बुद्ध
  • 61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
  • (A) मिनी कंप्यूटर
  • (B) माइक्रो कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) यूनान

65. IMAC एक प्रकार का है ?
  • (A) मशीन
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) रजिस्टर

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
  • (A) जी. एकल
  • (B) एवा लवलेस
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) सीमेन कोर्सकोब

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
  • (A) जोसेफ मेरी
  • (B) चार्ल्स बैबेज
  • (C) जॉन माउक्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
  • (A) चार्ल्स बैबेज
  • (B) जोसेफ जैक्युर्ड
  • (C) ब्लेज पास्कल
  • (D) वॉन न्यूमान

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
  • (A) चार्ल्स बैबेज ने
  • (B) सी. वी. रमन ने
  • (C) रॉबर्ट नायक ने
  • (D) जे. एस. किल्बी

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
  • (A) आयरन ऑक्साइड
  • (B) सोडियम पेरोक्साइड
  • (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
  • (A) मापन
  • (B) गणना
  • (C) विद्युत
  • (D) लॉजिकल
72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
  • (A) IIT, कानपुर
  • (B) IIT, दिल्ली
  • (C) C-DAC
  • (D) BARC

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?
  • (A) Registers
  • (B) CD_ROM
  • (C) RAM
  • (D) Cache

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?
  • (A) वॉन न्यूमान
  • (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
  • (C) जोसेफ मेरी
  • (D) चार्ल्स बैबेज

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) स्कैनर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) माउस

76. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
  • (A) 16
  • (B) 12
  • (C) 19
  • (D) 14

77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
  • (A) प्लॉटर
  • (B) लेजर प्रिंटर
  • (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  • (D) लाइन प्रिंटर

78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) मॉनीटर
  • (B) मैग्नेटिक टेप
  • (C) ज्वाय स्टिक
  • (D) मैग्नेटिक डिस्क

79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
  • (A) जेट प्रिन्टर
  • (B) लेजर प्रिन्टर
  • (C) थर्मल प्रिन्टर
  • (D) डाट प्रिन्टर

80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
  • (A) Liquid Crystal Display
  • (B) Lead Crystal Device
  • (C) Liquid Central Display
  • (D) Light Central Display

81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
  • (A) मॉनिटर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) RAM
  • (D) ROM
82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
  • (A) की-बोर्ड
  • (B) माउस
  • (C) जॉयस्टिक
  • (D) ये सभी

83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
  • (A) फंक्शन
  • (B) मोडिफायर
  • (C) अल्फा न्यूमेरिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
  • (A) बारकोडस
  • (B) स्कैनर्स
  • (C) प्राइसेस
  • (D) कोड

85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Optical CPU Recognition
  • (B) Optical Character Recognition
  • (C) Optical Character Rendering
  • (D) इनमें से कोई नहीं

86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) मॉनिटर
  • (C) प्लॉटर
  • (D) टचस्क्रीन

87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
  • (A) फ्लॉपी डिस्क
  • (B) पेन ड्राइव
  • (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
  • (D) ये सभी
88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
  • (A) हॉरिजॉन्टली
  • (B) डायगोनली
  • (C) जिग-जैग
  • (D) वर्टिकली

89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
  • (A) माउस
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) स्कैनर
  • 90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
  • (A) विलियम इंग्लिश
  • (B) डगलस एन्जलबर्ट
  • (C) रोबर्ट जवाकी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
  • (A) CPU
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
  • (A) बाहरी
  • (B) भीतरी
  • (C) सहायक
  • (D) ये सभी
93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
  • (A) एक्सटर्नल
  • (B) इंटरनल
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) A एवं B

94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
  • (A) बाहरी
  • (B) सहायक
  • (C) भीतरी
  • (D) मुख्य

95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
  • (A) PRAM
  • (B) DRAM
  • (C) FLASH
  • (D) SRAM

96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer

97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
  • (A) वर्चुअल
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
  • (A) रैम
  • (B) फ्लॉपी
  • (C) सी डी.
  • (D) डिस्क

99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
  • (A) प्रोजेक्ट डिस्क
  • (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ये सभी

100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
  • (A) ऑप्टिकल
  • (B) मैग्नेटिक
  • (C) मैग्नेटिक
  • (D) परसिरटेंट

101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख

102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) आउटपुट डिवाइस
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर

104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क

105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी

106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D) RAM

108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी
109. डीवीडी (DVD) क्या है ?
  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register

111. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?
  • (A) पेरिफेरल्स
  • (B) फ्लैश मेमोरी
  • (C) CMOS
  • (D) BUS

112. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
  • (A) मदर बोर्ड
  • (B) फादर बोर्ड
  • (C) की बोर्ड
  • (D) ये सभी

113. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों

114. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश

115. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन

116. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?
  • (A) BUS
  • (B) MINI
  • (C) USB
  • (D) MIDI

117. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) प्रोसैसर
  • (C) सेमी कंडक्टर
  • (D) कोप्रोसैसर

118. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
  • (A) CPU
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) डिस्क ड्राइव
  • (D) हार्डवेयर

119. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?
  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ROM
  • (C) RAM
  • (D) सर्किट बोर्ड

120. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?
  • (A) CPU
  • (B) पेरिफेरल डिवाइस
  • (C) स्लॉट
  • (D) पेग्स

  • 121. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

122. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट

123. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) सोर्स कार्ड
  • (C) ओब्जेक्ट कार्ड
  • (D) एसेंबिल लैंग्वेज

124. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
  • (A) निकोलस बर्थ
  • (B) जिम क्लार्क
  • (C) निकोलस बर्थ
  • (D) जॉन. जी. कैमी

125. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
  • (A) 1955
  • (B) 1968
  • (C) 1964
  • (D) 1975

126. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
  • (A) मिक्स चार्ट
  • (B) चार्ट
  • (C) फ्लोचार्ट
  • (D) हल चार्ट

127. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) COBOL
  • (B) BASIC
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN

128. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
  • (A) ग्राफिक कार्य
  • (B) व्यावसायिक कार्य
  • (C) वैज्ञानिक कार्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

129. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?
  • (A) BASIC
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN

130. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?
  • (A) C++
  • (B) COBOL
  • (C) PASCAL
  • (D) FORTRAN

131. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
  • (A) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) इंफोसिस्टम
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) IBM

132. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा
133. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक

134. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
  • (A) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) वेब सर्वर्स

135. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज

136. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
  • (A) लो लेवल लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (D) मशीन लैंग्वेज

137. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?
  • (A) लॉजिकल एरर
  • (B) कम्पाइलर एरर
  • (C) मशीन एरर
  • (D) ये सभी

138. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?
  • (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
  • (B) न्यूमैरिक कोड
  • (C) जावा लैंग्वेज
  • (D) ये सभी

139. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?
  • (A) हेक्साडेसिमल
  • (B) ओक्टल
  • (C) बाइनरी
  • (D) दशमलव

140. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
  • (A) KB
  • (B) TB
  • (C) MB
  • (D) GB

141. बिट किसका का लघु रूप है ?
  • (A) मेगाबाइट
  • (B) बाइनरी लैंग्वेज
  • (C) बाइनरी डिजिट
  • (D) बाइनरी नंबर
142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
  • (A) 64
  • (B) 16
  • (C) 8
  • (D) 512

143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) बाइट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) ये सभी

144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
  • (A) 4096
  • (B) 1024
  • (C) 612
  • (D) इनमें से कोई नहीं

145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
  • (A) 1
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 8

146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
  • (A) अल्फा सिस्टम
  • (B) नंबर सिस्टम
  • (C) बाइट सिस्टम
  • (D) कोडिंग सिस्टम

147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल

148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
  • (A) एक विशेष सीडी
  • (B) एक सॉफ्टवेयर
  • (C) एक प्रकार का सर्किट
  • (D) एक कंप्यूटर गेम

149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
  • (A) डिजिटल डाटा
  • (B) एनालाग डाटा
  • (C) मॉडेम डाटा
  • (D) वाट्स डाटा

150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
  • (A) ऍप्लिकेशन
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) नेटवर्क
  • (D) यूटिलिटी
  • 151. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
    • (A) बाइट
    • (B) बग
    • (C) यूनिट प्रॉब्लम
    • (D) प्रोग्रामिंग एरर

    152. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
    • (A) प्रोग्राम
    • (B) सूचना
    • (C) वेबसाइट
    • (D) ऑब्जेक्ट

    153. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
    • (A) टेस्टिंग
    • (B) डीबगिंग
    • (C) कम्पाइलिंग
    • (D) रनिंग

    154. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
    • (A) सॉफ्टवेयर
    • (B) हार्डवेय
    • (C) की-बोर्ड
    • (D) मॉनिटर

    155. DOS का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
    • (B) डिस्क ऑफ सिस्टम
    • (C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
    • (D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम

    156. इसमें विषम शब्द है ?
    • (A) MS-DOX
    • (B) ACCESS
    • (C) UNIX
    • (D) WINDOWS 98

    157. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?
    • (A) 1960
    • (B) 1965
    • (C) 1969
    • (D) 1975

    158. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?
    • (A) बेसिक
    • (B) कोबोल
    • (C) जावा
    • (D) एसेंबली

    159. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
    • (A) ऍप्लिकेशन
    • (B) सिस्टम
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) पैकेज
    160. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
    • (A) सिस्टम
    • (B) ऍप्लिकेशन
    • (C) प्रोग्राम
    • (D) मेमोरी